CG Rajyotsava : रजत जयंती राज्योत्सव में पहली बार वायु सेना का हवाई करतब…सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम तैयार…अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने ली अधिकारियों की बैठक

रायपुर, 12 सितंबर। CG Rajyotsava : छत्तीसगढ़ की रजत जयंती यानि 25वें स्थापना वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव 2025 में भारतीय वायु सेना का अद्भुत शौर्य प्रदर्शन राज्यवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। यह पहला अवसर होगा जब राज्योत्सव के मंच से वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में रंग-बिरंगे करतब दिखाएगी।
सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने सटीक और रोमांचक हवाई प्रदर्शन के लिए विश्वप्रसिद्ध है। आठ हॉक जेट विमानों से लैस यह टीम आकाश में त्रिशूल, पंखुड़ी, हार्ट शेप और राष्ट्रीय ध्वज जैसे अद्भुत आकाशीय चित्रों का निर्माण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। साथ ही वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर भी इस प्रदर्शन में भाग लेंगे, जो छत्तीसगढ़ के गौरवमयी अवसर को और भव्य बनाएंगे।
राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
राज्योत्सव में वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन को लेकर आज मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विमानन विभाग एवं भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तुति के माध्यम से तकनीकी और लॉजिस्टिक तैयारियों की जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव श्री साहू ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय और समयबद्ध तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को देश की वायु शक्ति का यह जीवंत प्रदर्शन देखने का एक दुर्लभ अवसर मिलेगा, जिसे हर स्तर पर सुरक्षित और भव्य बनाया जाना चाहिए।
बैठक में इन विभागों की भागीदारी रही
- लोक निर्माण विभाग
- परिवहन विभाग
- संस्कृति विभाग
- जनसंपर्क विभाग
- गृह एवं सामान्य प्रशासन विभाग
- रायपुर जिला प्रशासन
सभी विभागों ने आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, दर्शक प्रबंधन और प्रचार-प्रसार से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की।
राज्योत्सव: जन गौरव का पर्व
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाया जा रहा यह राज्योत्सव न केवल राज्य की विकास यात्रा का उत्सव है, बल्कि यह देशभक्ति, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक भी है। इस बार वायु सेना की भागीदारी से राज्योत्सव का गौरव कई गुना बढ़ने जा रहा है।