St. Xavier’s School : रायपुर में आसमानी कहर…! स्कूल से लौट रहे 10वीं के छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत…इलाके में शोक की लहर

रायपुर, 10 सितंबर। St. Xavier’s School : राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में स्कूल से घर लौट रहे छात्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और छात्र के घर मातम छा गया।
स्कूल से लौटते वक्त गिरा आसमान से कहर
मृतक छात्र की पहचान प्रभात साहू (16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो St. Xavier’s स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय जब प्रभात स्कूल से पैदल घर लौट रहा था, तभी मौसम अचानक खराब हो गया। तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जो सीधे प्रभात पर आ गिरी।
घटना इतनी तेज थी कि प्रभात मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने जब देखा कि वह हिल नहीं रहा है, तो फौरन पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
प्रभात को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 16 साल की उम्र में इस तरह हुई असामयिक मौत ने परिजनों को गहरा सदमा दिया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरा मोहल्ला शोक में डूबा हुआ है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
राजेंद्र नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह एक प्राकृतिक दुर्घटना है, लेकिन मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
एक होनहार छात्र की मौसम की मार से गई जान ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। प्रभात साहू का यूं अचानक चले जाना न सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा बन गया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की जांच के साथ-साथ मौसम विभाग की चेतावनियों पर भी सख्ती से अमल की जरूरत है।