MLA Anuj : तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है


रायपुर, 07 अगस्त। MLA Anuj : आज राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी “तिरंगा यात्रा” के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित होने वाले “मोर तिरंगा-मोर अभिमान” की तैयारियों के संबंध में आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में नीलू शर्मा के साथ विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर #HarGharTiranga अभियान विगत 3 वर्षों से देशभर में जन-जन का अभियान बन चुका है। राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे गौरवशाली राष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। यह अभियान हर भारतीय के मन में तिरंगे के प्रति गर्व और आत्मीयता को जागृत करने का प्रेरणादायक माध्यम है आइए, इस अभियान से जुड़कर राष्ट्रभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि माँ भारती के वैभव को प्रदर्शित कर रहे इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों बूथों व कार्यालय पर तिरंगा फहराएं, हर घर में तिरंगा लगाये और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को दिए गए लिंक http://harghartiranga. com पर अपलोड करें।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, विधायक अनुज शर्मा, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंजय शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ अशोक बजाज, सहित उपस्थित वरिष्ठजनों, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, बूथ एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों-सह प्रभारियों के साथ तिरंगा यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जिम्मेदारीयां सौंपी गई|