CAIT Youth Team : कैट युवा टीम ने वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत पोस्टर किया विमोचितस्वदेशी उत्पादों के समर्थन में लिया संकल्प…! दुश्मन देशों के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूरी बनाने का आह्वान

रायपुर, 28 जुलाई। CAIT Youth Team : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज “वोकल फॉर लोकल” अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैट युवा टीम द्वारा अभियान के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कैट, युवा कैट, महिला कैट और ट्रांसपोर्ट कैट के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत पहल है। उन्होंने कहा, “हमने संकल्प लिया है कि भारत में बने स्वदेशी उत्पादों का ही क्रय-विक्रय करेंगे और विदेशी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से दूरी बनाएंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों और नागरिकों से आह्वान किया कि त्योहारों के समय बाजारों से खरीदारी कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा। अब समय है कि आर्थिक शक्ति को भी सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा, हर नागरिक को स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्राथमिकता देकर भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रदेश चेयरमेन मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विमोचन में मुख्य रूप से मौजूद पदाधिकारी
अमर पारवानी, जगदीश पटेल, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, सुरेन्द्र सिंह, अजय अग्रवाल, वासु माखीजा, कैलाश खेमानी, राकेश ओचवानी, अवनीत सिंह, नरेश गंगवानी, प्रीतपाल बग्गा, कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, मधु अरोरा, प्रेरणा भट्ट, आभा मिश्रा, शंकर बजाज, नागेन्द्र तिवारी, विजय पटेल, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, परविन्द्र सिंह, सुशील लालवानी, अमर धिंगानी, प्रकाश माखीजा, लक्ष्य टारगेट, मनीष सोनी, नितिन नागदेव, बी.एस. परिहार और शैलेन्द्र शुक्ला।
कैट ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वोकल फॉर लोकल को न सिर्फ नारा, बल्कि जीवनशैली बनाएं और आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन आंदोलन में बदलें।