छत्तीसगढ

Tourism & Hospitality Sector : 100% प्लेसमेंट के साथ नया रायपुर का होटल मैनेजमेंट संस्थान बना युवाओं का भविष्य निर्माता

रायपुर, 20 मई। Tourism & Hospitality Sector : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की पहल अब धरातल पर ठोस सफलता का रूप ले चुकी है। इसका सशक्त उदाहरण है राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, नया रायपुर, जो गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा, आधुनिक प्रशिक्षण और 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते राज्य के युवाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल मार्गदर्शन और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. के प्रभावी निर्देशन में यह संस्थान न केवल शिक्षा बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में एक नई इबारत लिख रहा है।

करियर की उड़ान दे रहा नया रायपुर का संस्थान

संस्थान में संचालित B.Sc. इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (JNU, नई दिल्ली से संबद्ध) और तीन डिप्लोमा कोर्स — फूड प्रोडक्शन, हाउसकीपिंग ऑपरेशन, और फूड एंड बेवरेज सर्विस- युवाओं को कम समय में उत्कृष्ट करियर विकल्प प्रदान कर रहे हैं। डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थी महज एक वर्ष की पढ़ाई के बाद देश के प्रमुख 5-स्टार होटलों में नियुक्त हो रहे हैं।

प्लेसमेंट की शानदार उपलब्धि

शैक्षणिक सत्र 2024–25 में संस्थान के 44 छात्रों को देश की जानी-मानी कंपनियों से ऑफर मिले हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • ITC Hotels
  • Taj Hotels
  • Mayfair Hotels & Resorts
  • Le Meridien
  • Reliance Retail
  • Jubilant FoodWorks (Domino’s Pizza)

इनमें से 25 विद्यार्थियों को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में चयनित किया गया है, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद असिस्टेंट मैनेजर पद पर पदोन्नत किया जाएगा। जुबिलेंट फूड वर्क्स द्वारा नियुक्त शैलेंद्र पोर्ते, तोशिमा पटेल, विनोद, सुमित राज और सूर्यप्रकाश को 2.95 लाख रुपये वार्षिक पैकेज, 12% वैरिएबल पे और 60,000 रुपये डिफर्ड बोनस मिलेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम

संस्थान के छात्र एडिबल क्रॉकरी एंड कटलरी बडिंग शेफ प्रतियोगिता और एवरेस्ट बेटर किचन कुलिनरी एंड बेकरी चैलेंज जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि छात्र न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि प्रैक्टिकल और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताओं में भी उत्कृष्ट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button