Mor Dwar Mor Sarkaar : ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाअभियान का शुभारंभ, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास


बसना, 16 अप्रैल। Mor Dwar Mor Sarkaar : आज विधानसभा बसना के ग्राम जमड़ी में ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाअभियान का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ग्राम जमड़ी पहुंचे । विधायक डॉ अग्रवाल के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित घर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कुछ ग्रामीणों को मकान की चाबी सौंप कर ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाअभियान की शुरूआत की।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर 15 दिवसीय ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। मोर दुआर साय सरकार महाभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है। उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है। विधायक अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र योजना में सम्मिलित किया जाएगा।

ग्रामीण महिलाओं ने विधायक डॉ संपत अग्रवाल को बताया कि उन्हें राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। इस योजना से उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है, जिससे वे अपने दैनिक खर्चों के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए भी कुछ बचत कर पा रहे हैं।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।