CG Weather Update : प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने क्षेत्र का हाल…
रायपुर, 23 मार्च। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार है। प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में आज बारिश होगी। राजधानी सहित रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पेंड्रा जिले के भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिले अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि 23 मार्च को कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिले में अलर्ट जारी है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, इसके कारण राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना है। दोनों के संयुक्त प्रभाव से छत्तीसगढ़ को बंगाल की खाड़ी से भरपूर नमी मिल रही है। इसलिए यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।