राष्ट्रीयव्यापार

Share Market : बाजार में फिर आई बहार, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के पार

नई दिल्ली, 26 दिसंबर।Stock Market : पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाजार में नए हफ्ते की शानदार शुरुआत देखने को मिली है शेयर मार्केट में आज सेंसेक्स और निफ्टी में गजब तेजी देखने को मिली है सेंसेक्स में आज जहां 700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी आई इस साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हरे निशान में होने से निवेशकों को भी राहत मिली है

सेंसेक्स में तेजी

सेंसेक्स में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स का पिछला बंद 59845.20 था वहीं आज सेंसेक्स 59755.08 के स्तर पर खुला और सेंसेक्स ने 59754.10 का लो लगाया इसके साथ ही सेंसेक्स का आज हाई 60833.78 रहा वहीं सेंसेक्स आज 721.13 अंक (1.20%) की तेजी के साथ 60566.42 पर बंद हुआ

निफ्टी में भी उछाल

इसके साथ ही (Share Market) निफ्टी में भी उछाल दिखा निफ्टी का पिछला बंद 17806.80 रहा था वहीं आज निफ्टी 17830.40 के स्तर पर खुला निफ्टी का आज का लो 17774.25 रहा तो वहीं निफ्टी का आज का हाई 18084.10 रहा इसके साथ ही निफ्टी में 207.80 अंक (1.17%) की तेजी देखी निफ्टी आज 18014.60 के स्तर पर क्लोज हुआ

टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स

बाजार में (Share Market) आज कई कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया निफ्टी के टॉप गेनर्स में SBI, IndusInd Bank, Hindalco Industries, Tata Steel, Coal India रहे वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में Divis Labs, Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, Nestle India, Kotak Mahindra Bank रहे

पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद

आज फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी 3% की तेज गिरावट के बाद आज निचले स्तर से उभरी है वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल के आखिर में छुट्टियों के कारण किसी भी प्रमुख वैश्विक घटनाओं की गैर-मौजूदगी में ऐसी उम्मीद है कि मार्केट पॉजिटिव बना रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button