छत्तीसगढ
79th Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ


रायपुर, 15 अगस्त। 79th Independence Day : छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को 79वे स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। अपने बधाई सन्देश में उन्होंने कहा कि मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूँ जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर एवं अपना सर्वस्व अर्पण हमें स्वतंत्रता दिलाई। 15 अगस्त का यह शुभ दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है।
मंत्री वर्मा ने इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को दोहराते हुए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, स्थानीय उद्योगों, कारीगरों व व्यवसायों को बढ़ावा दें और समृद्ध भारत, आत्मनिर्भर भारत व् विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत बनाएं।