Breaking Newsछत्तीसगढ

CM in Korba : भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से किया संवाद, योजनाओं का लिया फीडबैक, छात्र को पीएचडी करने दिए एक लाख रुपए

कोरबा, 13 जनवरी। CM in Korba : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीएम बघेल ने छत्रराम पटेल को पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में एथलेटिक्स युवा खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में दिक्कत आ रही है, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने खिलाड़ी को हॉस्टल में प्रवेश देने की घोषणा की।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर से ग्राम पिपरिया पहुंचे, जहां विधायक मोहितराम केरकेट्टा, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 वर्षों से संचालित सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने धान समर्थन मूल्य, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा व अन्य योजनाओं का लाभ सही ढंग से प्राप्त हो रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों ने योजनाओं से मिल रहे लाभ को लेकर भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया। पाली तानाखार विधानसभा के पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल पाली ब्लॉक के ग्राम लाफा में शामिल होने रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button