Raipur Rural विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान जारी…BLO और BLA ने बूथों का भ्रमण कर सूची सुधार कार्यों पर की चर्चा

रायपुर, 26 नवंबर। Raipur Rural क्षेत्र-48 अंतर्गत मतदाता नियमावली-2025 के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर नगर निगम बीरगांव क्षेत्र में बूथ क्रमांक 100 से 109 तक सक्रिय कार्यवाही की गई। इस दौरान ब्लॉक लेवल अधिकारी (BLO), ब्लॉक लेवल एजेंट (BLA) और अन्य कार्यकर्ताओं ने बूथों का भ्रमण किया और मतदाता सूची शुद्धिकरण से संबंधित कार्यों और परेशानियों पर चर्चा की।
साथ ही, उक्त समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने और शीघ्र करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारीयों ने स्पष्ट किया कि यह कार्य केवल चुनावी प्रक्रिया तक सीमित नहीं है, बल्कि हर वैध मतदाता को उनके समान अधिकार दिलाने और लोकतंत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करने की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।
मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार मिले और आगामी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित हो।
About The Author




