छत्तीसगढ

15th National Expo : रायपुर में नेशनल एक्सपो का भव्य उद्घाटन…! 100 से अधिक प्रदर्शकों के साथ औद्योगिक उत्सव की शुरुआत…पहले दिन ही उमड़ी भीड़

रायपुर, 19 दिसंबर। 15th National Expo : छत्तीसगढ़ की औद्योगिक प्रगति को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से 15वें नेशनल एक्सपो (स्टील एवं पावर) और रायपुर इलेक्ट्रिक एक्सपो का आज श्रीराम बिज़नेस पार्क, विधानसभा रोड, रायपुर में भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विशेष कुमार (प्रबंध निदेशक, छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम) ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में ओ.पी. बंजारे (जीएम, सीएसआईडीसी), विक्रम जैन (महासचिव, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) और अमर खट्टर (पूर्व अध्यक्ष, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन) उपस्थित रहे।

औद्योगिक नेटवर्किंग के लिए मील का पत्थर

उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि विशेष कुमार ने प्रदर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक परिदृश्य के लिए इस तरह के आयोजन न केवल महत्वपूर्ण हैं, बल्कि अनिवार्य भी हैं। यह एक्सपो उद्योग जगत के विभिन्न घटकों को एक साझा मंच पर लाकर जोड़ता है। छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने के लिए उद्योगों के बीच तकनीकी समन्वय और नेटवर्किंग अत्यंत आवश्यक है।

पहले दिन 100 से अधिक प्रदर्शकों के साथ उमड़ी भीड़

एक्सपो आयोजक और इंदौर इन्फोलाइन के प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने कहा, 15वें वर्ष में प्रवेश करते हुए हमें देशभर के 100 से अधिक प्रमुख इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज़ का सहयोग मिला है। पहले ही दिन विजिटर्स का फुटफॉल उम्मीद से बेहतर रहा है। प्रदर्शनी में 10,000 से अधिक औद्योगिक उत्पादों की इकाइयां प्रदर्शित की गई हैं, जो राज्य के व्यापारियों और स्टार्टअप्स के लिए अनूठा अवसर है।

उद्घाटन दिवस की मुख्य विशेषताएं:

प्रदर्शकों की भागीदारी: मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता सहित देशभर से उद्योगपति शामिल।

विजिटर्स फुटफॉल: रायपुर और पड़ोसी औद्योगिक क्षेत्रों (भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर) से बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधि और तकनीकी विशेषज्ञ पहुंचे।

प्रमुख आकर्षण: इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों का लाइव प्रदर्शन।

व्यापारिक संभावना: आगामी चार दिनों में लगभग ₹150 करोड़ के संभावित व्यापारिक समझौतों की उम्मीद।

उरला और रायपुर एसोसिएशन का समर्थन

उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव विक्रम जैन और रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अमर खट्टर ने कहा कि यह एक्सपो स्थानीय एमएसएमई इकाइयों को वैश्विक स्तर की तकनीक से रूबरू कराने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है।यह प्रदर्शनी 22 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक व्यापारिक विजिटर्स के लिए खुली रहेगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button